पुलिस प्रशिक्षण शाला छतरपुर में आयोजित “यातायात पाठशाला” कार्यक्रम

छतरपुर। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में जिले के सार्वजनिक स्थान, शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना यातायात परिसर पुलिस प्रशिक्षण शाला में “यातायात पाठशाला” कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक बृहस्पति साकेत द्वारा निजी संस्था से आये छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा एवं गोल्डन ऑवर के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात संकेतों, सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु, शारीरिक एवं आर्थिक क्षति से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन आवश्यक एवं सरल है। छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करें और अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य बताया गया। मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाले खतरे बताए गए।

वाहन चेकिंग अभियान, चालानी कार्यवाही एवं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी नियमों की जानकारी दी। बताया गया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण एवं लाइसेंस होने पर वाहन चालन की अनुमति दी जाती है। कार्यक्रम में “गोल्डन ऑवर” की महत्ता समझाते हुए “राहवीर योजना” की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार दिलाने पर सहयोगी को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं व्यय प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है। विद्यालय संचालक एवं उपस्थित अध्यापकों से शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूली वाहन संचालित करने हेतु अपील की गई।












