मनोरंजन

एक साथ 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगा ‘शोले’ का 4K संस्करण, बड़े पर्दे पर कितनी बार री-रिलीज हुई जय-वीरू की फिल्म

@मनोरंजन। निर्देशक रमेश सिप्पी की कल्ट फिल्म ‘शोले’ अपनी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर 4K वर्जन में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस बार ‘शोले- द फाइनल कट’ के रूप में सिनेमाघरों में वापसी कर रही है। जानिए इससे पहले कितनी बार रिलीज हो चुकी हैं फिल्म ‘शोले’।

कब री रिलीज हो रही है फिल्म शोले-
धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया की प्रसिद्ध फिल्म ‘शोले’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को पूरे भारत में 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। इस बार दर्शकों को फिल्म का मूल अंत देखने को मिलेगा, जिसे 1975 में आपातकाल के दौरान सेंसरशिप के कारण बदल दिया गया था। मूल सीन में ठाकुर (संजीव कुमार) गब्बर सिंह (अमजद खान) को बदले की भावना से स्पाइक वाले जूतों से मारते हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे हिंसक मानकर हटा दिया था।

कितनी बार री रिलीज हो चुकी है ‘शोले’?-
‘शोले’ फिल्म को कई बार री-रिलीज किया गया है। इसे 2004 में 30वीं वर्षगांठ पर 70 मिमी रीस्टोर किया गया। इसके बाद 2014 में 3D वर्जन और 2024 में 4K वर्जन शामिल है। सबसे हालिया री-रिलीज की घोषणा 15 अगस्त 2025 को इसकी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी। अब यह फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को पूरे भारत में 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी।

फिल्म ‘शोले’ के बारे में जानकारी-
‘शोले’ ने 1975 में रिलीज के बाद से भारतीय संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी है। यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म है। इस साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी इस फिल्म को सराहा गया। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। यही वजह है कि यह एक कल्ट फिल्म बन चुकी है।

Back to top button