आदिवासी छात्रावास की शिकायतों में हुआ सुधार, नगर परिषद अध्यक्ष की तत्परता से छात्रों को मिली राहत

@कटनी शेरा मिश्रा। जिले के विजयराघवगढ़ अंतर्गत अनुसूचित जनजाति/जनजातीय आदिवासी छात्रावास में लंबे समय से बढ़ती शिकायतों के बाद आखिरकार सुधार कार्य शुरू हो गया है। नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे की तत्परता और हस्तक्षेप के बाद छात्रावास में कई महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण किया गया, जिससे छात्रों में संतोष और राहत देखने को मिली।गौरतलब है कि 10 अक्टूबर को छात्रावास के छात्रों ने भोजन सफाई पानी सुरक्षा तथा आवासीय सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें नगर परिषद तक पहुंचाई थीं।

शिकायत मिलते ही अध्यक्ष राजेश्वरी दुवे ने बिना देरी किए छात्रावास में औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किए। निरीक्षण के बाद विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए कम समय में कई सुधार कार्य किए। छात्रों ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष की तत्परता से हमारी वर्षों पुरानी समस्याएँ दूर हुईं। अब छात्रावास में सुविधाएँ सुधरी हैं और हम निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकते हैं।
छात्रावास वार्डन ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि नगर परिषद अध्यक्ष स्वयं छात्रावास व विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों के भविष्य के प्रति गंभीरता दिखा रही हैं। वार्डन ने कहा अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर सभी आवश्यक सुधार कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों के हित में समय पर हस्तक्षेप व कार्रवाई प्रशंसनीय है। छात्रों में खुशी, व्यवस्थाओं में आया सुधार छात्रावास में पानी की व्यवस्था साफ सफाई बिजली मरम्मत भोजन की गुणवत्ता तथा सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर विभाग ने सुधार किया है। छात्रों ने सामूहिक रूप से नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब छात्रावास का माहौल पहले से बेहतर और सुरक्षित है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











