मध्यप्रदेशदमोहसागर संभाग
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

@दमोह शिवलाल। जबलपुर मार्ग हथनी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति में पति की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है. वहीं पत्नी का इलाज दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 और 9 बजे के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति में पति दीपक पिता जीवन सेन उम्र 30 वर्ष निवासी हरदुआ की मौत हो गई. जबकि दंपति सवार पत्नी गायत्री पति दीपक सेन का इलाज दमोह जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर दिव्यांशु अवस्थी और डॉक्टर ऐश्वर्य प्रताप द्वारा किया जा रहा है।












