छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

झूठ और भ्रष्टाचार में माहिर कांग्रेस को नकारें, भाजपा का कमल खिलाये: ललिता यादवं

ग्राम दालौन और रौरा में भाजपा को मिला जनसमर्थन, लोग बोले छतरपुर में खिलेगा कमल

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने मतदाताओं से कहा है कि झूठ और भ्रष्टाचार में माहिर कांग्रेस को नकार कर राम मंदिर निर्माण से लेकर जनहित का काम करने वाली भाजपा को समर्थन देकर कमल खिलायें। वे ग्राम दालौन और रौरा में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को संबोधित कर रहीं थीं।
ग्राम दालौन पहुंचने पर गांव की माताओं-बहनों ने पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव पर फूल बरसा कर, तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। श्रीमती ललिता यादव ने गांव की लाडली बहनों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रमुखता से काम किया है। लाडली बहना योजना से 1250 रूपये की आर्थिक मदद देकर महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने का अधिकार दिया है। मैं लाडली बहनों से ये कहने आई हूं कि आपको कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और झूठे वादों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं करना है, क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाडली बहन को जो दे रहे हैं वह राशि बढ़ाकर तीन गुनी यानी तीन हज़ार होने वाली है। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने और भ्रष्टाचार के काम में माहिर है इसलिए आप अपना कीमती वोट व्यर्थ में बर्बाद ना करें। आपकी हितैषी भारतीय जनता पार्टी को ध्यान में रखकर कमल के फूल पर ही बटन दबाकर भाजपा को ही जिताएं। मतदाताओं ने दोनों हाथ उठाकर भरोसा दिलाया कि इस बार छतरपुर में कमल ही खिलेगा।
इसी तरह रौरा गांव में जनमिलन कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बुंदेली परंपरा का पालन करते हुए ढोलक-नगड़िया के साथ दिवारी गाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती ललिता यादव ने बुंदेली परंपरा और संस्कृति को अनूठी बताते हुए कहा कि गांव आज भी हमारी संस्कृति को सहेज कर रखे हुए हैं। उन्होंने गांव में अमृत जल योजना से हर गांव में नल से जल पहुंचाने का संकल्प जताया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने रौरा गांव में पहले दसवीं तक स्कूल खोलने और स्कूल भवन बनवाने सहित बाद में स्कूल का उन्नयन बारहवीं तक कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमत्री कन्यादान योजना, संबल योजना, आवास योजना, किसान सम्मान योजना, लाडली बहना योजना जैसी कई जनहितकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है, सालों से सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार राम को काल्पनिक बताती रही, जैसे ही भाजपा सरकार आई वैसे ही अयोध्या में राममंदिर बनवा दिया अब जनवरी मे वहां रामलला विराजेंगे। गांव में सघन जनसंपर्क करते हुए उन्होंने सभी से मुलाकात की और एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button