मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस द्वारा माह मई वर्ष 2025 में 7 गुंडा बदमाशों पर की गई जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही

छतरपुर। पुलिस द्वारा निरंतर आदतन अपराधियों निगरानी बदमाश गुंडा बदमाशों की निगरानी की जा रही है, समय-समय पर थानों में उपस्थित कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा माह मई वर्ष 2025 में 7 आदतन अपराधी, गुंडा बदमाश के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई।
थाना कोतवाली से-

1. राहुल मिश्रा उर्फ संजू भूरा पिता भूपेंद्र मिश्रा निवासी सर्किट हाउस के पास छतरपुर

2. दशरथ अहिरवार पिता चिरौंजी अहिरवार निवासी अमानगंज मोहल्ला छतरपुर

3. फैयाज अली पिता जहूर अली निवासी नया मोहल्ला छतरपुर

4. युसूफ राइन पिता इस्माइल राइन बड़ी कुंजरहटी छतरपुर


थाना ओरछा रोड से-

5. सत्यम यादव पिता पप्पू उर्फ चंद्रभान यादव निवासी ग्राम हतना

6. हर्ष उर्फ सिक्सर पिता सुरेंद्र सिंह परमार निवासी ग्राम नारायणपुरा

7. संतोष शर्मा पिता मिजाजी लाल शर्मा निवासी ग्राम टुरयाँ
उक्त आदतन अपराधी गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी कार्यालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button