जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती क्रम समपन्न

हमीरपुर@अजय शिवहरे। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में हर माह की भांति इस माह भी हमीरपुर के पातालेश्वर महादेव मंदिर में प्रथम रविवार को जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती क्रम समपन्न हुईं। महाआरती के प्रारंभ में मां गुरूवर के जयकारे बहन कौशिल्या व बहन आंचल सिंह ने लगवायें!

इसके पश्चात माताभगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा व योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती क्रम समपन्न हुईं!

महाआरती में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए टीम प्रमुख शिवकरन शर्मा ने कहा कि गुरूवर जी द्वारा प्रदत्त तीनों धाराओं के महत्व को समझने की जरूरत है! जिसके विषय में गुरूवर ने कहा कि ये मेरेे हृदय में बसते है! आने वाला समय देखेगा कि इन्ही धाराओं के द्वारा ही हर क्षेत्र में परिवर्तन होगा! दूसरा और कोई मार्ग नहीं है अतः मजबूती व दृढ़ता से इन्हें धारण करें! तभी हमें गुरूवर व मा की कृपा प्राप्त होगी और हम सच्चे शिष्य कहलायेंगे!

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम सिंह गौर ने कहा कि नशामुक्त समाज निर्माण हेतु भारतीय शक्ति चेतना पार्टी सभी लोगों का आवाहन करती है आज नशा के कारण समाज का सबसे अधिक पतन हो रहा है इस पतन को कौन रोकेगा! इस पतन को रोकने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज ने किया है अब करोड़ों लोगों नशामुक्त किया जा चुका है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 7 जून 2025 को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के स्थापना दिवस पर विशाल नशामुक्त जनजागरण पदयात्रा का आयोजन कानपुर के आयुर्वेदिक मैदान साइड नंबर 1 किदवई नगर कानपुर में किया जा रहा है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न सौरभ द्विवेदी जी मुख्य रूप से उपस्थित होगें! अत: आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और कार्यकम को सफल बनाये। महाआरती में आये हुए सभी लोगों का आभार पार्टी के जिलाध्यक्ष लालाराम यादव ने किया! संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष हरीओम योगभारती ने किया! सभी को शक्ति जल व प्रसाद वितरण किया गया!

महाआरती क्रम में चुनूबाद कुशवाहा, धर्मेन्द्र सिंह गौतम, धीरेंद्र कुशवाहा, कमलेश प्रजापति, अनंतराम शिवहरे, रामकिशोर प्रजापति, किशन निषाद, मोहित यादव, बृजेन्द्र प्रजापति, अशोक बाबू गुप्ता, चेतराम विश्वकर्मा, अजय शिवहरे, दिवाकर सिंह गौर, सन्नो शिवहरे, शकुन्तला कुशवाहा, प्रीति कुशवाहा, अनुराधा विश्वकर्मा, रीमा यादव, सरोज विश्वकर्मा, सोनी सचान, सुमन निषाद, ललिता यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें!












