मध्यप्रदेशछतरपुरनौगांवसागर संभाग

आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुआ बचपन मनाओ कार्यक्रम

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक अभिनव पहल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के महिला बाल विकास नौगांव परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुआ बचपन मनाओ कार्यक्रम-महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक अभिनव पहल के तहत जिले में कलेक्टर महोदय पार्थ जायसवाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह के निर्देशन में परियोजना नौगांव 1 अंतर्गत चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों पर बचपन मनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।परियोजना अधिकारी श्री अनिल नामदेव द्वारा बताया गया कि परियोजना क्षेत्र के कुछ चिन्हित आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम की तैयारी पूर्व में ही करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की गई ।कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक को भी निगरानी की गई।

बचपन मनाओ कार्यक्रम तहत आंगनवाड़ी केंद्रों की साज सज्जा की गई एवं कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बच्चों की तैयारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कराई गई।आंगनवाड़ी केंद्रों पर आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बचपन मनाओ कार्यक्रम मनाने की प्रस्तावना एवं उद्देश्य को व्यक्त किया गया।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण कराया गया विभिन्न लर्निंग स्टेशन के माध्यम से बताया गया की किस तरह से खेल आधारित पढ़ाई केंद्रों पर हो रही है तथा खेल के माध्यम से उनकी नीव मजबूत हो रही है इसके बाद केंद्र के 3-6 वर्ष के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।आंगनवाड़ी केंद्रों पर खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन कर पुरुस्कार वितरण कराया गया।केंद्रों पर विशेष भोज का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button