जिले के समस्त थानों एवं कार्यालयों की महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक, एडिशनल एसपी द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन

@छतरपुर- आशुतोष द्विवेदी। आज पुलिस प्रशिक्षण शाला, छतरपुर में जिले के समस्त थानों एवं कार्यालयों की महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले द्वारा उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों से उनकी पारिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी स्थिति की जानकारी ली गई तथा पुलिस ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ड्यूटी के दौरान अनुशासन, समय-पालन एवं जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य निर्वहन करें, यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र सूचित करें, समस्या का हल निकाला जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ड्यूटी में महिला पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अतः सभी महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। पुलिस एक परिवार है तथा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को जनसामान्य एवं पीड़िताओं की सहायता हेतु आवश्यक कार्यवाही, संवेदनशीलता एवं त्वरित सहयोग के संबंध में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा श्रीवास्तव, महिला सुरक्षा शाखा से उप निरीक्षक तबस्सुम खान सहित जिले के सभी थानों, कार्यालयों एवं शाखाओं की महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं।













