छतरपुर

प्राइवेट काउंटर्स को मंडियों में लगाएं, खाद वितरण में भीड़ की स्थिति ना बने: कलेक्टर, कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न

@छतरपुर-आशुतोष द्विवेदी। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को टीएल प्रकरण सह अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, एडीएम मिलिंद नागदेवे, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, निकायों के सीएमओ एवं जनपदों के सीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने कहा कि जिले के डबल लॉक, मार्कफेड, सोसायटियों में पर्याप्त खाद उपलब्धता सुनिश्चित करें, मंडियों में भीड़ की स्थिति को रोकने प्राइवेट काउंटर्स को भी मंडियों में डबल लॉक केन्द्रों में लगाएं। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार खाद की डिमांड भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों में खाद वितरण एसडीएम अपनी निगरानी में कराएं।
कलेक्टर ने 17 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण में अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

साथ ही गांव में जाकर जिन पशुपालकों के पास 5 से 9 पशु हैं उनके सर्वे कर पशुपालन के लाभ से अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को पोषण वाटिका, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल 2.0) अंतर्गत समय सीमा में छूट एवं अपीलीय प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए।

विशेष गहन पुनरीक्षण में एएसडी एवं तार्किक विसंगतियों को अगले 2 दिवसों में क्लियर करने के निर्देश-
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि) एवं लॉजिकल (तार्किक) विसंगतियों को अगले 2 दिवस में क्लियर करने के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए एवं फॉर्म 6 एवं 8 को बीएलओ से ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने के निर्देश भी दिए।

सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटेंडेड शिकायते रहने पर 2 मंडी सचिव, एवं एसएडीओ को 1-1 दिन का अवैतनिक करने के निर्देश, 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश-
कलेक्टर ने 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए वन विभाग, जेल, राजस्व, विज्ञान प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, श्रम, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग को ग्रेडिंग सुधार एवं शिकायतों को फोर्स क्लोज के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिव छतरपुर, बड़ामलहरा एवं लवकुशनगर एवं नौगांव एसएडीओ सहित अन्य कीे नॉन अटेंडेड शिकायते रहने पर 1-1 दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने निकायों, जनपदों को विशेषरूप से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान के अट्रीब्यूट्स की शिकायतों भी जल्द निराकरण कराएं एवं 1000 दिवस से अधिक की शिकायतों के लिए स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया।


कलेक्टर ने जनपदों एवं निकायों की आधार से समग्र ई-केवाईसी रिपोर्ट की समीक्षा की जिसमें छतरपुर, लवकुशनगर के सीईओ एवं हरपालपुर और बक्सवाहा के सीएमओ को प्रगति बढ़ाकर 90 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडी एनएचएआई को सागर कबरई प्रोजेक्ट एनएच 34 (पैकेज 3 एवं 4) के संबंधित क्षेत्रों में अंशनिर्धारण के विरुद्ध मुआवजा  स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना हरपालपुर बायपास 1, गुलगंज-अमानगंज- पवई- कटनी पार्ट 1 एवं 2 के लंबित भू अर्जन की भी समीक्षा की। साथ ही केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट के प्रभावित मकानों एवं परिसंपत्तियों के वितरण पैकेज की भी समीक्षा की।

औषधि निरीक्षक द्वारा विगत दिवसों में जांच की कार्यवाहियां ना करने पर शोकॉज लोक सेवा गारंटी में समय सीमा से बाहर प्रकरण होने पर सीएमओ महाराजपुर पर 500 रु. की पेनाल्टी अधिरोपित-
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खाद्य पदार्थों के नमूने (सैंपलिंग) की कार्यवाहियों की जानकारी ली। और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खजुराहो में लगातार वीवीआईपी भ्रमण के बावजूद सैंपलिंग की कार्यवाही में लापरवाही की गई जिसके लिए एफएसओ का निलंबन हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने औषधि निरीक्षक से विगत दिवसों में जांच की कार्यवाहियों की जानकारी ली और कार्यवाहियां ना करने पर शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पेंशन अभियान में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, आरईएस, पीएचई, पीडब्ल्यूडी विभाग को संबंधित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। एवं लोक सेवा गारंटी में समय सीमा से बाहर प्रकरण होने पर सीएमओ महाराजपुर पर 500 रुपए की पेनाल्टी अधिरोपित की।

एक बगिया मां के नाम में तार फेंसिंग करने, वृक्षारोपण के कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश-
आंगनवाड़ी भवनों के अप्रारंभ निर्माण कार्य में टेंडर लगाकर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश
एक बगिया मां के नाम में जनपदों में फेंसिंग, वृक्षारोपण के कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश समस्त जनपद सीईओ को दिए। निकायों में आंगनवाड़ी भवनों के अप्रारंभ निर्माण कार्य में टेंडर लगाकर कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए एवं वित्त वर्षों के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों के कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन हेतु एमपीईबी के अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान में तैयार डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान के हितग्राहियों को कैंपस में लाभांवित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर कई अधिकारियों को शोकॉज-
बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीओटीडब्ल्यू, जीएम पीएम जीएसवाय, ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी, पीडी एनएचएआई, एसडीओ एनएच, खेल एवं क्रीड़ा अधिकारी, एसडीओ पुलिस हाउसिंग बोर्ड को अनुपस्थित रहने पर शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। पर शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button