देशभक्ति, अनुशासन एवं लगन जीवन की आधारशिला: रियर एडमिलर पुनीत चड्ढा विशिष्ठ सेवा मेडल

छतरपुर। अतिरिक्त महानिदेशक रियर एडमिरल पुनीत चड्ढा विशिष्ठ सेवा मेडल हेडक्वार्टर डीजी एनसीसी नई दिल्ली द्वारा ग्रुप मुख्यालय सागर का 07 नवम्बर 2023 के पश्चात 08 नवम्बर 23 दिन बुधवार को 25 म.प्र. बटालियन एनसीसी छतरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीआई स्टाफ, एनसीसी अधिकारी एवं सिविल स्टाफ से मुलाकात की। तत्पश्चात एनसीसी कैडेटो द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं फायरिंग रेंज एवं सेम्मूलेटर का निरीक्षण किया 25 म.प्र. बटालियन एनसीसी छतरपुर (म.प्र.) के कमान अधिकारी कर्नल व्ही.के .एस चौहान ने यूनिट की गतिविधियों की जानकारी देते हुए यूनिट के अर्न्तगत छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिला में एनसीसी की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों को अनुशासन और एकता के साथ सभी गतिविधियों को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। अतिरिक्त महानिदेशक ने 25 म.प्र. बटालियन छतरपुर के कैडेट्स की बहादुरी, लगन एवं कर्त्तव्य परायणता की भूरि भूरि प्रशंसा की। बेस्ट एनसीसी कैडेटों को पुरूस्कार प्रदान किया एवं यूनिट के कार्यों की सराहना की।