परिवार मानकर पांच साल तक सेवा की, आपका आशीर्वाद मेरी हिम्मत बढ़ाएगा: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- भाजपा आई तो क्षेत्र में बढ़ेगा भ्रष्टाचार

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने सोमवार को नगर के अनेक वार्डों में नुक्कड़ बैठकें लेकर जनता को संबोधित करते हुए 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने और कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में मैंने छतरपुर विधानसभा को अपना परिवार मानकर इसकी सेवा की है।
शासन-प्रशासन से संघर्ष और संवाद कर जहां सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया तो वहीं निजी सामर्थ्य से भूखे लोगों को भोजन कराने, प्यासे लोगों को पानी पिलाने, गरीब बेटियों की शादी करने, युवाओं के लिए खेल आयोजन करने, बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने जैसे काम निरंतर किए हैं। इन 5 वर्षों की सेवा को अन्य प्रत्याशियों के काम के साथ तौलना जरूरी है। आज जो विरोधी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, यह लोग 5 वर्ष तक जनसेवा से दूर रहते हैं और चुनाव के समय आपको गुमराह करने निकल आते हैं।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा ने जनता को गुमराह करने के लिए कई हथकंडे अपनाए हैं, अपने कुछ एजेंटों को वोट काटने के लिए दूसरे दलों से भी उतारा गया है ताकि वे कांग्रेस का नुकसान कर सकें। यह वही लोग हैं जो हर बार डील करने के बाद अपने आपको जनता के बीच ले आते हैं। विधायक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पहले भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने सेवा का ऐसा कोई काम नहीं किया जिसे उपलिब्ध कहा जा सके। वे सिर्फ क्षेत्र में कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और घोटालेबाजी को बढ़ाने का काम करती रहीं। आज उनके प्रचार में छतरपुर के कई गुंडे बदमाश जनता को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता डरने वाली नहीं है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, यदि आपके इस सेवक को इस सरकार में काम करने का अवसर मिला तो हम छतरपुर का चहुंमुखी विकास करेंगे। इस मौके पर उन्होंने खेलग्राम में आए क्षेत्र के मौनिया कलाकारों के साथ लोकनृत्य मौनिया का आनंद लेते हुए उन्हें दीपावली की बधाई भी दी।