शॉर्ट सर्किट के चलते लॉज में लगी आग, मची भगदड़
मध्यप्रदेश। प्रदेश के आगर-मालवा में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते बस स्टैंड स्थित आर्शीवाद लॉज में आग लग गई। जिसके बाद आग की सूचना पर वहां मौजूद सभी यात्रियों में भगदड़ मच गई। हालांकि समय रहते होटल संचालक ने तत्काल प्रभाव से आग लगने की सूचना नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया। बता दें कि आग लगने से होटल का सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
20 से ज्यादा यात्री रुके थे होटल में-
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आग शनिवार सुबह 6:00 बिजली शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। वहीं, आशीर्वाद लॉज संचालक ललित पालीवाल ने आग की सूचना नगर पालिका को दी थी। इसके बाद नगर पालिका कर्मचारी फायर ब्रिगेड के साथ वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। बता दें कि होटल में करीब 20 से ज्यादा यात्री रुके हुए थे, जिन्हें सुरक्षित होटल से बाहर निकल गया।