शनि देव की शरण में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना

मध्यप्रदेश। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ग्वालियर के ऐतिहासिक शनि मंदिर की शरण में पहुंचे। ऐती पर्वत पर स्थित प्राचीन शनि मंदिर पर पहुंचकर जेपी नड्डा और उनकी पत्नी ने पूजा अर्चना की और शनि देव पर तेल अर्पित किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल आए हुए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल में किया भोज-
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी बीते शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। उसके बाद जेपी नड्डा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया और नरोत्तम मिश्रा के साथ चुनावी रिजल्ट को लेकर मंथन किया और फिर वहीं भोज करने के लिए सिंधिया के महल में पहुंचे। उसके बाद वह सीधे दतिया के लिए रवाना हुए, वहां पहुंचकर मां पीतांबरा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। दतिया से लौटने के बाद ग्वालियर में रुके और आज सुबह वह सीधे विश्व प्रसिद्ध प्राचीन शानी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जन्मदिन पर पूजा अर्चना की।
अलग-अलग कोने से आते हैं श्रद्धालु
मुरैना जिले में स्थित रामायण कालीन भगवान शनि की प्रतिमा है और विश्व में एक मात्र मूर्ति के रूप शनिदेव विराजमान है। मान्यता है कि शनि सिंगापुर की शिला में भी यही से गई है। इसलिए यहां पर लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु आते हैं और भगवान शनि देव की दर्शन करते हैं। शनि अमावस्या के दौरान यहां पर लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्य से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।