मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बाईक सवार ने बाईक सवार को मारी टक्कर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत जगदीश कुशवाहा पिता चंदन कुशवाहा उम्र 45 वर्ष खैरी को 10 मार्च को सुबह 10 बजे करीब घूरा ओवरब्रिज के नीचे मोटरसाइकिल सवार ने बाइक सवार जगदीश कुशवाहा को टक्कर मार दी थी घायल जगदीश को परिजन पहले छतरपुर में इलाज करवाया फिर झांसी जीवन ज्योति अस्पताल में फिर ग्वालियर के आयुष्मान अस्पताल में इलाज करवाया ग्वालियर में इलाज के दौरान 14 मार्च को जगदीश कुशवाहा ने दम तोड़ दिया परिजन आज जगदीश के शव को लेकर बमीठा थाना आये पुलिस मार्ग कायम कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)