छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
भाजपा की बापसी का दिखने लगा असर: एनजीटी के आदेश का उल्लघंन करके बालू ठेकेदार कर रहा पनडुब्बी और एलएनटी से उत्खनन
खनिज, जिला प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस को जाती है मोटी रकम: ठेकेदार का गुर्गा

छतरपुर। मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आने पर पुनः शुरू हो गया रेत ठेकेदार का आतंक, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का खुलेआम छतरपुर में रेत ठेकेदार द्वारा उल्लघंन किया जा रहा है,नियम विरुद्ध तरीके से लवकुशनगर क्षेत्र के चंदला और बंशिया के लसगरया, बंजारी और हररई में पनडुब्बी लगाकर एलएनटी के द्वारा उत्खनन किया जा रहा है।
वहीं हमारे रिपोर्टर को रेत ठेकेदार के एक आदमी का नाम छापने की शर्त पर बताया है कि छतरपुर के खनिज विभाग,जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को मोटी रकम देकर नियम विरोध तरीके से यह उत्खनन कराया जा रहा है,इतना ही नहीं दूसरी खदानों के यहां पर ट्रक चालकों को पिटपास दिए जा रहे हैं,पुलिस और प्रशासनिक और खनिज विभाग की अधिकारियो की संलिप्तता के कारण खुला खेल चल रहा है।











