कार नहर में गिरी, 1 की मौत व 2 घायल

मध्यप्रदेश। कटनी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात रीठी साइड से आ रही कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। आपको बता दें कि हादसे का मुख्य कारण डायवर्जन मार्ग का सांकेतिक बोर्ड का ना लगा होना बताया गया। जिसके चलते कार तेज होने के चलते अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार हादसा इतना दर्दनाक था कि 35 वर्षीय कार चालक अमरेश बिंद पिता सोभनाथ बिन्द की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 2 कार सवार युवक मन्नू लाल यादव पिता धन्नू लाल यादव और लाल कुमार वैश्य पिता श्रीदास वैश्य गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार ये तीनों उत्तरप्रदेश के भदौही जिला के निवासी है जो कटनी में एमएसआरएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में जॉब किया करते थे।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम-
वहीं ये तीनों अपने कार्यरत साथी की शादी में शामिल होने रीठी से लगे ग्राम में गए हुए थे जो लौटते वक्त लापरवाही की भेंट चढ़ते हुए हादसे का शिकार बन गए। फिलहाल पुलिस ने कार क्रमांक एचआर 12 एसी 5718 को नहर से बाहर निकलवाते हुए घायलों से पूछताछ करते हुए घटनाक्रम का जानकारी लेने में जुटी है। वहीं मृतक अमरेश बिंद की मौत पर मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द करने की बात कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताई है।