बड़ी खबर: अवैध मानव तस्करी के 4 आरोपियों में 2 महिला और 2 पुरुष पुलिस गिरफ्त में

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी हैं जिले में अवैध मानव तस्करी के 4 आरोपियों को थाना सिविल लाईन पुलिस ने बडी कार्यवाही कर पकडा हैं। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपियों से पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े और लोगों की भी तलाश की जा रही हैं जिससे इसकी जडे नस्ट की जा सके।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना सिविल में दिनांक 12.12.24 को झारखण्ड निवासी एक युवती ने रिपोर्ट की थी की उसकी परिचित की एक महिला उसको झारखण्ड से काम दिलाने का झाँसा देकर छतरपुर लाई थी छतरपुर में उस महिला ने उस युवती को एक महिला एवं पुरुष को पैसे लेकर बेच दिया था जिनके द्वारा उस युवती को पुनः बेच कर जबरन शादी करा दी थी जो युवती की रिपोर्ट पर अपराध धारा 370,371,376,506 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले की विवेचना के दौरान घटना में संलिप्त 02 पुरुष एवं 02 महिलायों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में बारीकी से विवेचना की जा रही है।
इनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन हुई कार्यवाही-
पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री कमलेश साहू के नेतृत्व मे सम्पूर्ण कार्यवाही की गई।
इनका रहा सराहनीय योगदान- निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर टीम नेतृत्व ,उनि. जनक नंदनी पाण्डे ,उनि. धर्मेन्द्र कुमार, उनि.शैलेन्द्र सिंह रावत , प्र.आर. राजीव मिश्रा , आर. धर्मेन्द्र सिरवैया , आर. चन्द्र शेखर, आर. नरेश , आर. मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।