मध्यप्रदेशनिवाड़ीसागर संभाग
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस एजेंसी डीलर की बैठक आयोजित

निवाड़ी। कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में तथा अपर कलेक्टर श्री दिनेश शुक्ला की अध्यक्षता में निवाड़ी जिले की सभी गैस एजेंसी डीलर की बैठक आयोजित की गई।
बैठक मंे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत पात्र शत-प्रतिशत महिलाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कैंप लगाकर समय सीमा में फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएसओ निवाड़ी सुश्री सरिता अग्रवाल, डीएनओ निवाड़ी, सभी गैस एजेंसी डीलर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।