विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी
विकसित भारत संकल्प यात्रा जबेरा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री श्री लोधी

दमोह। विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने क्रमानुसार जबेरा पहुंची। इस यात्रा में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इस यात्रा में चलाई जा रही गाड़ी हर ग्राम तक पहुंच रही हैं और जो पात्र परिवार किसी कारणों से वंचित रह गये हैं, वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकेगें। राज्यमंत्री श्री लोधी ने आमजन से शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया। साथ ही अधिकारियों से शिविर में आये आवेदनों का निराकरण करने निर्देशित किया तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में निराकरण के निदेश हैं।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आप सभी क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैं संकल्पित हूं तथा आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से आज मैं मंत्री बना हूं, लेकिन आप सभी क्षेत्रवासियों की सेवा एक सेवक की भांति करुंगा। उन्होंने कहा वे मंत्री नहीं सेवक हैं। यात्रा में जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।