थाना एवं चौकियों की सीमा के पुनर्निर्धारण हेतु सुझाव आमंत्रित

टीकमगढ। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकियों की सीमा अधिकार क्षेत्र के पुनर्निर्धारण के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। इसके अंतर्गत जिले में संचालित सभी थाना एवं चौकियों की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा बताया गया कि थाना/चौकी क्षेत्र में स्थानीय आबादी, भौतिक संरचना बढ़ने, सड़कों का निर्माण होने तथा अपराधों के परिदृश्य में काफी बदलाव होने के बाद भी थाना/चौकियों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण नहीं किया गया है। थाना/चौकी क्षेत्र में कई गांव एवं कस्बे जो थाना क्षेत्र में लगते हैं, किंतु वें गांव/कस्बे अन्य थाना/चौकी से नजदीक होने पर से यदि उन्हें नजदीकी सीमावर्ती थाना/चौकी में जोड़ दिया जाये, तो आम जनता को थाना/चौकी पहुंचने में सुविधा रहेगी। पुलिस के मूवमेंट में भी सुविधा रहेगी।
इसे लेकर आम लोग एवं जनप्रतिनिधी 7 जनवरी 2024 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ की ए.सी. शाखा (7049129319) में अपने लिखित सुझाव दें सकते हैं, ताकि थाना/चौकियों की सीमाओं की पुनर्निर्धारण की कार्रवाई की जा सके।