पुलिस अभिरक्षा से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। दमोह जिले के बटियागढ़ थाना पुलिस ने 13 साल से फरार व पुलिस अभिरक्षा से भागे हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है।
घटना के अनुसार 5 मई 2023 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नीमखेड़ा थाना बंडा जिला सागर से हत्या के मामले में फरार आरोपी नन्नू उर्फ गोविंद पिता बाबू सिंह लोधी घनश्यामपुरा बटियागढ़ में रहकर फरारी काट रहा है। जिसका न्यायालय प्रशांत कुमार जेएमएफसी बंडा जिला सागर से 13 साल पुराना स्थायी गिरफ्तारी वारंट है। आरोपी को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लिया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार आरोपी के थाना से फरार होने पर थाना बटियागढ़ में धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन के आदेशानुसार और दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार थाना प्रभारी बटियागढ़ द्वारा थाने से टीम गठित कर आरोपी नन्नू लोधी को महाराष्ट्र से सायबर सेल टीम की मदद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।