छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
न्यू शिवम ज्वैलर्स में लाखों की चोरी, वाहन चोर गिरोह ने सटर तोड़कर सोने चाँदी जेवरात ले भागे

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बमीठा में स्थित पुरुषोत्तम सोनी की न्यू शिवम ज्वैलर्स की दुकान की सटर तोड़कर करीब पाँच किलो चाँदी, पच्चास से सौ ग्राम सोने के आभूषण छः सात अज्ञात चोर ओमनी वाहन से आकर रात्रि में दो से चार बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दे कर भाग गए तीन थानों की पुलिस ने रात्रि चार बजे तक क्षेत्र का सघन गस्त भी जारी रही।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)