कलेक्टर ने गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल बूढ़ा बांध का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश। जिला प्रशासन व नगरपालिका द्वारा छतरपुर शहर में गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल बूढ़ा बांध निर्धारित किया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को बूढ़ा बांध स्थल पहुंचकर सुरक्षात्मक दृष्टिगत निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने नगरपालिका एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को घाट में सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। साथ ही गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित के लिए विसर्जन स्थल से दूर गहरे पानी में न जाने दिया जाए। निर्धारित स्थान पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन हो। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा, सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।