छतरपुर शहर के जीर्णशीर्ण व जर्जर भवनों की निकाय के राजस्व अमले को सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश

छतरपुर। शासन के निर्देशानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी छतरपुर के द्वारा जीर्णशीर्ण भवनों का सर्वे कर नगर पालिका राजस्व अमले के माध्यम से मौके की स्थिति एवं जर्जर हालत में पाए जाने वाले भवनों का सर्वे करके शीघ्र ही समयसीमा में निकाय को प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि नगरीय सीमा में स्थित भवनों से जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।
इस संबंध में शुक्रवार को सभाकक्ष में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा के निर्देशन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व कर्मचारी एवं अतिक्रमण कर्मचारियों के माध्यम से संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। नगरीय सीमा में पाए जाने वाले जीर्णशीर्ण भवनों के लिए नगर पालिका राजस्व शाखा में आकर संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। इस अवसर पर उपयंत्री गोकुल प्रसाद प्रजापति सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।