मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
राज्यमंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री का हुआ आत्मीय मिलन

सागर। नगर गढ़ाकोटा में श्री लखन पटेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंडित श्री गोपाल भार्गव पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक से मिलने गणनायक पहुंचे, वर्तमान राज्य मंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री के आत्मीय मिलन के कुछ पल पथरिया (जिला-दमोह) से विधायक एवं मप्र सरकार में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल जी का गृह नगर स्थित निवास गणनायक पर आगमन हुआ।
इस अवसर पर पंडित गोपाल भार्गव पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं एव श्री भार्गव जी ने कहा पूर्ण विश्वास है कि स्वर्णिम मप्र के निर्माण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)