मध्यप्रदेश
गणतंत्र दिवस पर ऑडिटोरियम में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में सम्मानित हुए अमित जैन

छतरपुर। जिला मुख्यालय में लगातार कई वर्षों से मानवता को सच्ची सेवा करते आ रहे,अमित जैन एवम उनकी पूरी टीम सच्ची मानव सेवा का उदाहरण देती हुयी लोगो की जान बचाने का कार्य कर रही है। हर जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध करवाते हुए इनकी टीम के कुछ ऐसे ब्लड डोनर है जो दर्जनों बार ब्लड देकर लोगों की जान बचा चुके। इस निस्वार्थ भाव की सेवा को देखते हुए छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर की अनुशंसा पर अमित जैन(रक्तवीर) को 75वे गणतंत्र दिवस की शुभ संध्या पर नगर के ऑडिटोरियम में आयोजित भारत पर्व पर नगर के एस डी एम बलवीर रमन द्वारा सम्मानित किया गया।