छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
जागरूकता अभियान अंतर्गत सैनिटरी पैड का वितरण

मध्यप्रदेश। छतरपुर शहर के शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालिका छात्रावास छतरपुर में भारतीय स्टेट बैंक कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व अंतर्गत माहवारी जागरूकता अभियान में पुनः प्रयोग करने योग्य सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग की अधीक्षक डॉ. प्रियंका राय, एसबीआई बैंक के मैनेजर राहुल सिंह राजपूत एवं पूर्णिमा खालखो उपस्थित रहीं। अभियान का उद्देश्य मासिक धर्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कन्याओं को सैनिटरी पैडों के वितरण के साथ ही कार्यशाला आयोजित करना है ताकि उन्हें सुरक्षित, सतत और स्वास्थ्य पूर्ण मासिक धर्म पर शिक्षित किया जा सके।