बालाजी मंदिर में बसंत मेले आयोजन, सवामनी हवन यज्ञ हुआ संपन्न

मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर स्थित श्री सिद्ध बालाजी मंदिर पथरिया रोड पर विगत 24 वर्षो से तीन दिवसीय बसंत मेले का आयोजन श्री सिद्ध बालाजी मंडल गढ़ाकोटा के द्वारा आयोजित किया जाता रहा हैं, इस वर्ष 25 वां आयोजन सम्पन्न हुआ जो की 13 फरवरी से आरंभ हो कर 15 फरवरी तक चलेगा।
श्री सिद्ध बालाजी मंदिर में ग्वालियर से पधारें पंडितों के मार्गदर्शन में यज्ञ का आयोजन किया गया एवं श्री बागेश्वर बालाजी म्यूजिकल गुरुप पथरिया एवं इंदौर के गायकों के द्वारा श्री हनुमान लला के मनभावन भजनो की प्रस्तुति की गईं जिसमे भक्तगण भक्ति में रमे नजर आए , श्री बालाजी मंदिर में विशेष दरबार का भी आयोजन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर किया गया , इस दिन श्रीबालाजी महराज का विशेष श्रृंगार भी किया गया।
इस मेले में आए दूर दराज से श्रद्धांलुओं को अनेकों रोग, विपत्तियाँ दूर करने के लिए श्री बालाजी महराज के श्री चरणों में अर्जी लगाई,आरंभ होकर 13 फरवरी से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा, 14 फरवरी को श्रीबालाजी का सवामनी हवन भजन एवं भंडारे का आयोजन हुआ , 15 फरवरी को श्री शिव दरवार पंचामृत अभिषेक एवं प्रशादी का वितरण किया जाएगा, इस भव्य मेले में देश के कोने कोने से भक्तो कस आगमन हुआ ओर बाबा के दर्शा लाभ अर्जित किया, साथ ही नगर से समस्त मंदिरो में धार्मिक माहौल बना रहें, समस्त मंदिरों में भक्तो का ताता लगा रहा।
(पुरुषोत्म लाल पटेल रिपोर्टर गढ़ाकोटा सागर)