मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बद्री पटेल पिता घमंडी उम्र 32 साल झमटुली रात्रि में मोटी से निमंत्रण कर लौट रहा था झमटुली सलैया रोड पर झमटुली गऊशाला के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने बद्री पटेल की मोटरसाइकिल क्र एमपी 16 एम क्यू 1952 में टक्कर मार कर भाग गया बद्री पटेल की मौके पर ही मौत हो गई बमीठा पुलिस मर्ग कायम कर मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)