घंटा घडियालों के साथ पूजा-अर्चना, सुन्दर झाकी पर विराजमान रहे महादेव माता पार्वती
अनोखे अंदाज के साथ निकली भव्य बरात, पार्थिव शिवलिंग सर पर रख भक्तो ने निकाली बारात

कटनी। विजयराघवगढ़ निलकंठेशवर भक्ति धाम ने 34 वा वर्षगांठ मनाते हुए जोरदार आयोजन किया। महाशिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से महारुद्राभिषेक पार्थिव शिवलिंग पूजन के साथ महाआरती की गयी।
राम दरवार मे भी पूजा अर्चना निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर आदी ग्रोबर परिवार ने किया दोपहर को भोलेनाथ की बारात मंदिर परिसर से बडे ही धुमधाम से निकाली गयी बरात की हनुमानजी का विसाल स्वरूप महादेव और माता पार्वती झाकीया तरह तरह के ढोल नगाड़े भक्तो से सम्पूर्ण निलकंठेशवर भक्ति धाम ठसा ठस भरा रहा। महाशिवरात्रि को लेकर निलकंठेशवर परिषद मे अच्छा खासा मेला लगा रहा कटनी जिला ही नही अंय कई पडोसी जिलो से भक्तो की उपस्थिति देखी गयी। दूर महानगरों से आए ढोल बैंड वाजो ने महादेव की धुन से निलकंठेशवर भक्ति धाम को गुंजमान किया। मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर व अंय भक्तो ने पार्थिव शिवलिंग को अपने अपने सर पर रख बरात मे जमकर थिरकते नजर आए। भक्तो की खुशी देखने योग्य रही सभी की जुवान पर महादेव की जयजय कार कर रहे थे।
महादेव की बरात पर जोरदार आतिशबाजी मनमोह रही थी। निलकंठेशवर भक्ति धाम की सभी मंदिरों को दुल्हन जैसा सजाया गया था। आने वाले ब्रत किए हुए भक्तो को फरहार आदी का प्रसाद ग्रहण कराया गया तथा सामान्य भक्तो को भंडारे मे भोजन कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था मे कैमोर विजयराघवगढ़ पुलिस तैनात रही कार्यक्रम के अनुसार भक्तो को सुरक्षा प्रदान कर रही थी। वही ग्रोवर परिवार द्वारा प्राईवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किए गये थे। जो भारी भरकम भिड को कंट्रोल कर उचित व्यवस्था बना रहे थे। बड़वारा विधायक धिरेंद्र प्रताप सिंह ने भी सापरिवार अपनी उपस्थिति दी और भोलेनाथ के श्रीचरणों मे मथा टेक आशिर्वाद ग्रहण किया।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)