छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

वन विभाग ने पकड़ी अवैध सतकठा लकड़ी ले जा रही पिकअप

छतरपुर। बीते कुछ दिनों में वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन पर कई कार्यवाही की है जिनमें खैर और अन्य लकड़ीयों की अवैध कटाई और परिवहन पर रोक लगी है। डीएफओ छतरपुर सर्वेश सोनवानी के निर्देशन में उपवन मंडलाधिकारी छतरपुर के मार्गदर्शन में छतरपुर रेंजर के नेतृत्व में आज दिनांक को एक लकड़ी का अवैध परिवहन करती हुयी पिक अप पंजीयन क्रमांक mp36G0127 जप्त कर वन अपराध प्रकरण 948/11 दर्ज किया गया।

उक्त कार्यवाही पहाड़गाव परिक्षेत्र सहायक रोशन तिवारी,रतिराम फौजदार वनरक्षक, रवि कुड़ेरिया वनरक्षक प्रवीण शिवहरे वनरक्षक रवि गुप्ता वनरक्षक कुलदीप तिवारी वनरक्षक द्वारा की गयी। जानकारी अनुसार उक्त वाहन पूर्व में भी लकड़ी के अवैध परिवहन में 2 बार जप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button