मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए नकद 2 लाख 14 हजार रुपये, FST/SST की संयुक्त कार्यवाही

छतरपुर। आज दिनांक 31अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मप्र-उप्र अंतरराज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट केमाहा पर FST/SST टीम की सयुंक्त कार्यवाही में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक UP 32 KT 6408 के वाहन चालक से ₹ 2 लाख 14 हजार रुपये नकद राशि बरामद की गयी, इस राशि के सम्बंध में वाहन चालक से जब पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्टि जनक जवाब नही दे पाया।
टीम द्वारा उक्त राशि के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी। टीम की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा धर्मेंद्र सिंह, परिवहन चेक पोस्ट केमाहा प्रभारी श्री मती प्राची शर्मा, SST/FST टीम प्रभारी एवम अन्य स्टाफ शामिल रहा।