मध्यप्रदेशभोपालभोपाल संभाग

पिछले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं शासकीय कर्मचारी आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का

भोपाल@रवि गुप्ता। पिछले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं शासकीय कर्मचारी आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का 55 करोड़ आम नागरिकों को बगैर समिति के योजना का लाभ मिल रहा है वहीं सरकारी कर्मचारी को नहीं 5 से 10 लाख रुपए तक इलाज देने की हुई थी घोषणा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति 9 फरवरी 24 को गठित समिति 18 महीने बाद भी कर्मचारी निराश तीन मुख्यमंत्री की घोषणा हुई लेकिन कर्मचारियों को नहीं मिला लाभ।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने अपने बयान में बताया कि 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ उसके बाद भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव जी सहित तीन मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी प्रदेश के कर्मचारियों को कैश लेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा।

मध्य प्रदेश शासन में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों को अन्य प्रदेशों में लागू आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा की तरह 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का इलाज की सुविधा देने की घोषणा पिछले वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा करने के बाद कर्मचारी आज भी आदेश का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश के कर्मचारियों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ देने के लिए 9 फरवरी 2024 को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 9 सदस्य समिति भी गठित कर दी गई थी समिति गठित होने के 18 महीने बाद भी कर्मचारी गंभीर बीमारी होने पर भी इलाज की सुविधा से वंचित हैं,संघ के महामंत्री तिवारी ने प्रदेश सरकार के मुखिया से मांग की है जब देश के बचपन करोड़ लोगों को बगैर समिति के योजना का नाम दिया जा सकता है तो फिर सरकार के हित में काम करने वाले कर्मचारी अभी तक इससे वंचित हैं कर्मचारी उनके परिवारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शीघ्र निर्णय लिया जाए।

Related Articles

Back to top button