शासकीय कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत सैला सचिव निलंबित, मानपुरा, बुढ़रख जीआरएस एवं उपयंत्री अटैच
ग्राम ऊजरा एवं मलका सरपंच को धारा 40 का नोटिस

छतरपुर। ग्राम स्तर पर शासकीय कार्यों और सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ छतरपुर तपस्या परिहार द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत नौगांव के विकास योजनाओं की योजना वार समीक्षा की गई।
जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत अंतर्गत अपूर्ण आंगनबाडी भवनों एवं नीति आयोग योजनान्तर्गत निर्मित किये जा रहे तालाबों के साथ-साथ मनरेगा अंतर्गत सभी अपूर्ण व प्रगतिरत कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा पश्चात् वर्षात प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत ऊजरा एवं मलका के सरपंचों द्वारा अपूर्ण कार्यों में रूचि न लेने के कारण धारा 40 तथा सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा कार्य में अनिमित्ता किये जाने की स्थिति में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी छतरपुर द्वारा ग्राम पंचायत मऊसहानियां में चल रहे अटल भूजल योजनान्तर्गत तालाब निर्माण का निरीक्षण किया।
जनपद पंचायत कार्यालय अंतर्गत सभी शाखाओं की समीक्षा पश्चात् निर्देशित करने के उपरांत सभी शाखाओ का निरीक्षण किया गया। जिसमें साफ-सफाई एवं दस्तावेजों का संधारण सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद पंचायत नौगांव अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एवं जल जीवन मिशन से उपस्थित अधिकारियों से ग्राम पंचायतबार समीक्षा किये जाने के उपरांत व्यापक दिशा निर्देश के साथ समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में मनरेगा अंतर्गत गौशालाओ की समीक्षा करने में अपूर्ण गौशालाओं को पूर्ण कराये जाने तथा प्रत्येक गौशाला में सीसीटीव्ही कैमरा लगाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। मनरेगा योजनान्तर्गत लेबर बजट, कार्य का भौतिक सत्यापन किये जाने हेतु ग्राम पंचायतबार समीक्षा किये जाने के पश्चात् अपूर्ण कार्यों को 07 दिवस में पूर्ण कराये जाने के पश्चात् सीसी जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।आजीविका मिशन के अधिकारी कर्मचारियों से वार्षिक लक्ष्यों के निर्धारण समूह गठन की माह बार प्रगति के संबंध में समीक्षा करने के उपरांत समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर द्वारा मनरेगा एवं अन्य योजनाओं से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अनियमित्ता पाये जाने पर महिपाल सिंह बुन्देला सचिव ग्राम पंचायत सैला को निलंबित किये जाने, श्रीमति रोशनी अहिरवार ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मानपुरा एवं श्रीमति अनीता कुशवाहा ग्राम रोजगार सहायक बुढरख के साथ-साथ सेक्टर क्रमांक 07 के उपयंत्री आत्मानन्द सिंह परिहार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये जनपद पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा छतरपुर में सम्बद्ध किये जाने निर्देशित किया गया।