छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
नरसिंहगढ़ पुरवा में श्रीमद्भागवत कथा कल से

छतरपुर। शहर के नरसिंहगढ़ पुरवा स्थित श्री हनुमान मंदिर में आज दिनांक 12 अप्रैल से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कथा व्यास भागवताचार्य पं. सौरभ तिवारी के मुखारविंद से प्रतिदिन भगवान के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित यह उत्सव 12 से 18 अप्रेल तक चलेगा व 19 अप्रैल को भंडारे के साथ का समापन होगा। उक्त धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से वेदी पीठ पूजन व हवन होगा वहीं शाम 4 बजे से संगीतमय कथा का रसास्वादन भागवताचार्य पं. सौरभ तिवारी के मुखारविंद से कराया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों व धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।











