देश
सोनीपत की मॉडल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नाम पर हुआ फ्रॉड साढ़े 18 लाख ठगे, 6 साल की बेटी को रोल का दिया झांसा

हरियाणा। सोनीपत में रहने वाली मॉडल लक्ष्मी शर्मा के साथ 18 लाख 50 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। मॉडल की बेटी काे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल मे बच्चों का किरदार निभाने के लिए मौका देने का झांसा दिया गया था। बाद में बहाने बनाकर उससे रुपए हड़प लिए गए। इस दौरान गोरखा मूवी मे भी बेटी को मीरा का रोल देने का ऑफर दिया गया था। पुलिस ने महिला समेत 4 के खिलाफ साइबर थाना में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।










