मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: छतरपुर की 100 साल पुरानी पप्पू तिवारी की दूकान में बिकते है हिरन और बारासिम्हा के सींग
छतरपुर वन विभाग की टीम ने मारा छापा, पप्पू तिवारी को फारेस्ट टीम ने गिरफ्तार किया, सींग और अन्य सामान बरामद

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय के रामगली बजरिया में स्थित प्रतिष्ठित व्यवसाई मन्नू तिवारी, पप्पू तिवारी रामकली बजरिया निवासी के यहां वन विभाग की टीम ने मारा छापा छापे मार कार्यवाही में मृत जानवरों के अवशेष हुए बरामद वन विभाग की टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करके ले जाया गया वन परिक्षेत्र मौके पर डीएफओ रेंजर सहित भारी वन विभाग की टीम मौजूद।