आदर्श आचार संहिता/आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
आम जनता से प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु की अपील

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता एवं आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा केंद्रीय सशस्त्र बल एसएसबी के साथ आज दिनांक 16.03.24 को छतरपुर नगर में फ्लैग मार्च किया गया। ऑडिटोरियम हॉल किशोर सागर से फ्लैग मार्च प्रारंभ होकर बस स्टैंड, फव्वारा चौराहा होते हुए गांधी चौक पहुंचा। गांधी चौक से महल तिराहा होते हुए फ्लैग मार्च छत्रसाल चौराहा पहुंचा, साथ ही छतरपुर नगर एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं केंद्रीय सशस्त्र बल द्वारा आगामी निर्वाचन एवं त्यौहार शांति एवं सुरक्षा पूर्ण संपन्न कराने एवं सुरक्षित परिवेश के एहसास हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियो द्वारा आम जनता से सवांद कर चुनाव/ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने एवं भय मुक्त, होकर मतदान करने एवं पर्व मनाने की अपील की गई। साथ ही लोगो से यह अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दे।
छतरपुर नगर में फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, कंपनी कमांडर एसएसबी प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र बल एसएसबी के जवान मौजूद रहे।