एसपी अगम जैन ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाने एवं राष्ट्र स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाली महिला आरक्षक रीना पटेल को किया सम्मानित

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष 2025 हेतु प्रदेश स्तरीय पुलिस टीम चयनित की गई थी। प्रतियोगिता वर्ष 2025 के माह फरवरी एवं मार्च में इंदौर में आयोजित थी। छतरपुर जिले से थाना नौगांव में पदस्थ महिला आरक्षक रीना पटेल ने एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। महिला आरक्षक ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश स्तरीय एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पाया। एवं राष्ट्र स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भी भागीदारी ली।
महिला आरक्षक को मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष 2025 में एयर पिस्टल शूटिंग में तृतीय स्थान मिलने पर प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता द्वारा महिला आरक्षक को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई।











