शराब बंदी को लेकर बक्सवाहा ब्लॉक के बूढ़ीश्यामर गांव की सराहनीय पहल
शराब पीने वाले पर 2000रु का जुर्माना और बेचने वाले का होगा सामाजिक बहिष्कार

छतरपुर। जिले अंतर्गत बक्सवाहा क्षेत्र के बूढ़ी श्यामर गांव के लोगों ने बैठक कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। गांव के लोगों ने गांव को नशा मुक्त के लिए नशा करने वालों पर ₹2000 का जुर्माना और शराब बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
देवेंद्र सिंह लोधी सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि 28 दिसम्बर को गांव के सभी लोगों ने एकत्रित होकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी लोगों ने एक राय होकर शराब के नशे से बर्बाद हो रही पीढ़ी और उसके दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एक निर्णय लिया कि शराब के नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकारमय हो रहा है। नशा करने वाले का पूरा परिवार बच्चे पत्नी सभी परेशान रहते हैं।
शराब पीने वाले व्यक्ति का परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। साथ ही वह अपने शरीर को विनाश की ओर ले जाता है। एवं उसके परिवार के बच्चों के साथ गांव के बच्चों में भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है। और इसलिए गांव के सभी लोगों ने एक जो जुट होकर गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य करण सिंह लोधी मुलायम सिंह लोधी जमीदार खड़क सिंह देवेंद्र सिंह चंद्रभान पंचम सिंह संतोष कड़ोरा अहिरवार मनोज अहिरवार सहित गांव के ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।
इस ऐतिहासिक निर्णय की वीरेन्द्र सिंघई मनीष जैन समाजसेवी नीमा देवी सिंह उपाध्यक्ष नगर परिषद अरविंद तिवारी सचिन सोनी मुंशी राजा सौरई रामकृष्ण श्रीधर जयप्रकाश बिल्थरे एडवोकेट हरिराम पटेल पार्षद मनोज पटेल लेखराम पटेल रामकिशोर अहिरवार पार्षद आदि ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।