बड़ी खबर: टीआई अरविंद कुजूर की मौत के बाद अब कई बड़े रहस्य होंगे उजागर
ओरछा थाने में चल रही एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछतांछ

छतरपुर। सिटी कोतवाली के बहुचर्चित टीआई अरविंद कुजूर की मौत के बाद पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछतांछ की जा रही है। टीआई कुजूर की मौत के बाद से ही प्रतिदिन नए नए खुलासे हो रहे हैं प्रथम दृष्टिया ब्लैक मैलिंग का मामला सामने आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IPL सट्टा माफिया राहुल शुक्ला नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूंछताछ जारी है बताया जाता है कि राहुल शुक्ला टीआई अरविंद कुजूर का काफी नजदीकी था और वह दो नंबर के पैसों का हिसाब किताब रखता था और कहां इन्वेस्टमेंट करना है वह करता था इसके अलावा एक मोबाइल की दुकान बाजार में है जहां पर सिटी कोतवाली से छोड़े गए लोगों के एवज में पैसा जमा किया जाता था और किस अधिकारी को कौन सा मोबाइल पहुंचाना है संबंधित मोबाइल का दुकानदार भेजता था।
टीआई कुजूर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को हमेशा खुश रखता था और उन्हें विभिन्न प्रकार की गिफ्ट भेजता था। छतरपुर पुलिस की इस समय अच्छी खासी किरकिरी हो रही है और जिले के वरिष्ठ अधिकारी का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग खुलकर लिख रहे हैं । जबकि सिटी कोतवाली में कुजूर के द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष तक लगातार पदस्थ रहकर काम किया।
पत्थर कांड में की गई वसूली के अलावा चकला घरों से की गई वसूली और नियम विरुद्ध तरीके से कई चकला घर संचालित होते थे। इसके अलावा शराब माफियों का हर महीना सिटी कोतवाली में पैसा देना जैसे कई रहस्य उजागर हो रहे हैं कुजूर टीआई का पैसा छतरपुर जिले के कई लोगों के पास जमा था और उनकी मौैत के बाद उनका पैसा अब मिल पाना मुश्किल है हालांकि पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूंछताछ कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। सूत्रों की माने तो आज या कल में पुलिस कप्तान इस रहस्य का खुलासा पत्रकारवार्ता के द्वारा कर सकते है।