पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का राजनीति से मोहभंग
राज्य सरकार से वापस माँगी नौकरी, इस्तीफा स्वीकार कराने गयीं थीं न्यायालय

भोपाल। मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का राजनीति से मोहभंग, राज्य सरकार से वापस नौकरी मांगी हैं निशा बांगरे इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए न्यायालय भी गई थी लेकिन उनका अचानक राजनीत से मोहभंग समझ से परे हैं।
हाल फिलहाल निशा बांगरे कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता हैं। निशा बांगरे ने बताया कि कांग्रेस ने पहले उन्हें विधानसभा टिकट देने का वादा किया था वह पूरा नहीं किया। इसके बाद लोकसभा में भी टिकट नहीं दी। कांग्रेस ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।
इसी को लेकर परिवार का दबाव है कि या तो वे नौकरी में वापस जाएं या फिर पार्टी बदलें। परिवार के दबाव के कारण जनवरी में नौकरी में वापस जाने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। परिवार का दबाव बना हुआ है उसके चलते चार दिन बाद वे बड़ा निर्णय ले सकती हैं। यही कारण है कि फिलहाल वे राजनीति में एक्टिव नहीं हैं। इन दिनों बैतूल जिले के आमला में रह रही हैं।