मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अपने बच्चों का रखें ख्याल, नहीं खेलने दे बोरवेल के पास, कलेक्टर ने अभिभावकों से की अपील
खुले बोरवेल को तत्काल बंद करें, कलेक्टर ने एहतियातन अधिकारियों को खुले बोरवेल बंद कराने के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने जिले के अभिभावकों से मानवीय अपील करते हुए कहा की अपने बच्चों का ख्याल रखें। उन्हें बोरवेल के पास जाने एवं खेलने से रोकें। उन्होंने कहा अगर आसपास बोरवेल खुला है तो उसे तत्काल बंद करें। इस संबंध में क्षेत्र के थाना प्रभारी, पटवारी एवं कोटवार को भी सूचना दे सकते हैं।
आपकी जानकारी से अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकता है। साथ ही मानवीय जीवन को खतरे में पड़ने से बचाया जा सकता है। कलेक्टर श्री जी.आर. ने मानव जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियातन राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है की खुले बोरवेल का सर्वे कराते हुए उन्हें तत्काल कंक्रीट इत्यादि से बंद कराएं।