रेलवे क्रॉसिंग पर मिला युवक का शव

मध्यप्रदेश। दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के बोतराई रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक का बुधवार सुबह शव मिला है। परिजनों ने इस मामले में तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
उक्त घटना मंगलवार रात की है और हत्या के आरोपी तीन बताए जा रहे हैं, जो अभी फरार है। मृतक कामेश पिता धनीराम आदिवासी 28 के साथ में मौजूद उनके चाचा के बेटे नरेश आदिवासी ने बताया कि रात में वह अपने भाई के साथ पथरिया से जमुनिया गांव जा रहा था। बोतराई रेलवे फाटक के पास आरोपी भरत चौधरी और दो अन्य युवकों ने उसे रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
नरेश ने बताया कि आरोपियों ने पहले मेरे भाई कामेश को पीट-पीट कर मार डाला। फिर मुझे भी मारना चाहते थे। मुझ पर हमले का प्रयास किया, लेकिन मैं वहां से छूटकर भागा। घर जाकर घटना की जानकारी दी। विवाद किस बात को लेकर हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है। पथरिया पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पथरिया थाना प्रभारी सुधीर वेगी का कहना है प्रथमदृष्टया मामला ट्रेन से कटने का लग रहा है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।