अजितनिमाई अग्रवाल ने unmas लेवल प्रतियोगिता में संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्रथम अंक पाकर छतरपुर शहर का नाम किया रौशन

छतरपुर। शहर के जाने-माने व्यापारी एवं समाजसेवी श्री बालकृष्ण अग्रवाल के पोते एवं होटल ला कैपिटल के संचालक अजय नीतू अग्रवाल के पुत्र अजितनिमाई अग्रवाल ने 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित unmas की 19th स्टेट लेवल प्रतियोगिता में 1st term में भाग लेकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया.. जो बड़ी बात है।
अजितनिमाई अग्रवाल ने कड़ी मेहनत और अपनी बुद्धि के दम पर बड़ी स्टेट लेवल प्रतियोगिता में इस प्रकार का प्रदर्शन कर विजेता की ट्राफी अपने नाम करके अग्रवाल परिवार के साथ-साथ संपूर्ण छतरपुर जिले का नाम रोशन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया हैं। अजितनिमाई अग्रवाल का इस प्रकार का प्रदर्शन छतरपुर शहर के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा.. उनकी इस सफलता के लिए अग्रवाल परिवार के शुभ चिंतकों और शहर के लोगों ने अजितनिमाई की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।