24 घंटे के अंदर पशु चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुई 28 नग भैंस कीमती 15 लाख रुपए की बरामद
आदतन अपराधी सुम्मेर सिंह पर चोरी सहित वर्ष 2022, 2023 में जुआ एवं अवैध हथियार संबंधी अपराध है पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना सटई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पशु चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुई 28 नग भैंस कीमती 15 लाख रुपए की बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार दिनांक 29/04/2024 की दोपहर फरियादी ओम प्रकाश पटेल निवासी ग्राम नैगुंवा अपने साथी हल्कू पटेल, आदेश पटेल, सरमन कुशवाहा, इंद्रपाल कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा के साथ थाना उपस्थित आकर 28 नग भैंस जो खेत में चर रही थी, चोरी कर हांक कर ले जाने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर थाना सटई में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर चोरी हुई भैंस एवं चोरी से हाक कर ले जाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग दिशाओं में हर संभावित स्थानों, जंगलों, मार्गो में तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने अति शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना सटई पुलिस ने प्राप्त साक्ष्यों एवं कथनों के अनुसार संदेही सुम्मेर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी रतनपुर थाना पिपट को अभिरक्षा में लिया।
संदेही ने पूछताछ पर अपने दो साथियों के साथ मिलकर भैंसों को चोरी करना स्वीकार किया गया एवं सम्मिलित आरोपियों के बारे में बताया गया।
उक्त फरियादियों की चोरी हुई कुल 28 भैंस (छोटी बड़ी )आरोपी सुम्मेर सिंह के कब्जे से पुनिया पठावा हार में नाले के पास ग्राम सादनी के जंगल से बरामद किया गया। आदतन अपराधी सुम्मेर सिंह के विरुद्ध थाना सटई में वर्ष 2022 में जुआ एक्ट तथा वर्ष 2023 में अवैध हथियार के अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। चोरी से हांक कर ले जाने वाले अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सटई निरीक्षक परशुराम डावर, चौकी प्रभारी पड़रिया कुलदीप सिंह जादौन, उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, प्रधान आरक्षक कुरबान बेग, आरक्षक अनिल मांझी, अंकित पुरोहित, वीरपाल सिंह की मुख्य भूमिका रही।