पुलिस ने 56 पेटी, 500 लीटर अवैध शराब संग्रह करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अभियुक्त कालू उर्फ राम सजीवन राजपूत पर अवैध शराब के पूर्व में भी हैं अपराध पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
दि. 06/05/2024 की रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान थाना नौगांव पुलिस को सूचना मिली की ग्राम पन्नपुरा के कालू उर्फ राम सजीवन राजपूत द्वारा अपने बाड़े में अवैध शराब संग्रह कर सप्लाई करने हेतु रखी गई है। थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पन्नपुरा जाकर कालू उर्फ रामसजीवन राजपूत के बाड़े मे विधिवत छापेमार कार्यवाही की गई।
पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर कालू उर्फ राम सजीवन राजपूत भाग गया। बने टैंक सहित बाड़े में कुल 56 पेटी अवैध सनी कंपनी की अंग्रेजी शराब व्हिस्की बरामद की गई। समक्ष गवाहन 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सनी कंपनी की व्हिस्की प्रत्येक पेटी 50 क्वार्टर, कुल 2800 क्वार्टर, मात्रा 500 लीटर कीमती 280000 रुपए जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया था।
उक्त अवैध शराब संग्रह करने वाले आरोपी कालू उर्फ रामसजीवन राजपूत निवासी ग्राम पन्नपुरा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
फरार आरोपी की हर संभावित स्थानों में तलाश पताराशि की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना नौगांव पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी कालू और राम सजीवन राजपूत को ग्राम पन्नपुरा के स्कूल के पास से गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। अभियुक्त पर अवैध शराब के पहले से भी अपराध पंजीबद्ध हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि नेहा सिंह गुर्जर चौकी प्रभारी गरौली, उनि बलराम यादव चौकी प्रभारी लुगासी, सउनि सीताराम, प्र. आर. देवीदास, मनीष त्रिपाठी, आर जितेंद्र, धीरेन्द्र, भूपेंद्र यादव, हरेंद्र,बृजलाल की विशेष भूमिका रही।