संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज जयंती समारोह संपन्न

गढ़ाकोटा रिपोर्टर। नगर प्राचीन धार्मिक स्थल पटेरिया धामप्रागण में रजक समाज के बधु मातृ शक्ति ने संत गाडगे जी की जयंती समारोह शोभायात्रा निकालकर मनाई महापुरुषों की जयंती पर उनके जीवन चरित्र को अपनाने की शिक्षा लेना चाहिए पडितअभिषेक भार्गव ने कहा समाज सुधार, शिक्षा , साफ सफाई अभियान के प्रेरणा पुंज एवं भारत के समाज समाज सुधारकों में प्रमुख संत शिरोमणि श्री गाडगे जी महाराज की जन्म जयंती पूरे भारत देश में भव्य रूप में मनाई गई।
जिला सागर में नगर गढ़ाकोटा के रजक समाज संघ समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा , जयंती कार्यक्रम मनाया गया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी मनोज तिवारी, बसंत यादव गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उनका आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रातःकालीन शोभा यात्रा पेलेपार स्थित ठाकुर बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।
आयोजन में मुख्य अतिथि अभिषेक भार्गव ने कहा कि हम सभी जिस महापुरुष के जन्म जयंती मना रहे है उनके जीवन चरित को भी समझना होगा और अपनाना होगा। आज इस पुण्य दिवस पर हम सभी संत गाडगे जी महाराज के जीवन के ध्येय पर विचार विमर्श करे और उनके किए गए समाजसुधार कार्य का मनन करे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए है । उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को कार्य करना है बच्चों को अच्छे से अच्छी शिक्षा दिलवाना है और उनको जीवन में सफल बनाने की प्रेरणा देना है। रजक समाज के मांग पर सभी ने आश्वाशन दिया कि सामुदायिक भवन और सोमवती माता जी के चबूतरे का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। रजक समाज की वर्षों पुरानी मांग अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने के ज्ञापन को भी आगामी रहस मेला में मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।