कमिश्नर ने जिला संयोजक श्रीमती डॉ प्रियंका राय आदिम जाति के विरुद्ध दिए जांच के निर्देश

छतरपुर। कमिश्नर सागर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने जिला संयोजक आदिम जाति विभाग छतरपुर डॉ. प्रियंका राय के विरुद्ध जांच करने के आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल को नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि डॉ० प्रियंका राय जिला संयोजक के द्वारा कर्मचारियों से अवैध राशि की मांग अपने चहेते अधीक्षक अरुण सक्सेना एवं अनिल चौरसिया से करवाने एवं प्रताड़ित करने के संबंध में समस्त छात्रावास आश्रम अधीक्षक द्वारा कमिश्नर सागर को शिकायत की गई थी।https://youtu.be/srpkQYyWUGM?si=R9IPsfRBfZuOnL_N
जिसके पालन में डिप्टी कलेक्टर जी एस पटेल नें जांच भी प्रारम्भ कर दी हैं और सोमबार कों पीड़ित अधीक्षकों कथन दर्ज किए आएंगे। वहीं सूत्रों नें बताया हैं की उक्त शिकायत की जांच 3 दिवस में पूर्ण कर प्रतिवेदन सागर कमिश्नर कों भेजा जाना हैं। अब देखना होगा की पीड़ित अधीक्षकों कों न्याय मिलता हैं या जिला संयोजक श्रीमती डॉ प्रियंका राय और उनके चहेते अधीक्षकों कों अभय बरदान।